गुमला, जून 15 -- गुमला, प्रतिनिधि। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को सदर अस्पताल गुमला परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित , सामाजिक कार्यकर्ता अशोक त्रिपाठी और मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों सहित कई लोगों ने रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया। कार्यक्रम में 119 बार रक्तदान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अशोक त्रिपाठी सीएस डॉ. नवल कुमार ने सम्मानित किया। मौके पर डीसी प्रेरणा दीक्षित ने मौके पर कहा कि रक्तदान, महादान है। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या गुमला जिले में अधिक है, इसलिए ब्लड बैंक में रक्त की नियमित उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को भी आपात स्थि...