देवघर, जून 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा मधुपुर अनुमंडल एवं एम्स देवघर के संयुक्त तत्वावधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 114 रक्तवीरों ने अपना बहुमूल्य रक्तदान किया। सर्वप्रथम एम्स देवघर में कार्यक्रम का शुभारंभ उप निदेशक एम्स देवघर लेफ्टिनेंट कर्नल अविक दास, प्रो.डॉ. प्रतिमा गुप्ता डीन रिसर्च, प्रो.डॉ. सी वसंत कल्याणी प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज, प्रो.डॉ. सत्य रंजन पात्रा चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. रत्नेश कुमार रजिस्ट्रार एम्स देवघर, डॉ. इंद्रनील दास एचओडी ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के चेयरमैन जीतेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल, राजकुमार बर्णवाल कोषाध्यक्ष एमओआईसी, सदर अस्पताल के डॉ. विधु विबोध, कार्यकारिणी सदस्य...