सीवान, जून 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस बार 14 जून से लेकर 13 जुलाई तक रक्तदान माह मनाया जाएगा। पहले दिन दोपहर के तीन बजे करीब 150 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया था। जबकि करीब 250 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने का अनुमान लगाया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को हर हाल में खून की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रक्तदाताओं को बढ़चढ़ कर आगे आने की जरूरत है। जब तक रक्तकेंद्र में रक्त की आपूर्ति नहीं होगी तब तक रक्तकेंद्र के द्वारा रक्त की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है। जिले में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा निजी तौर पर भी रक्तदान किया जाता है। इसके अलावे रक्तकेंद्र ...