बागपत, जून 17 -- विश्व योग दिवस सप्ताह के तत्वावधान में सोमवार को बडागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम में योग शिविर का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने विभिन्न रोगों में की जाने वाली यौगिक क्रिया की जानकारी ली। ग्यारवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बडागांव के त्रिलोक तीर्थ परिसर में सोमवार को योग शिविर आयोजित हुआ। योगाचार्यो ने ग्रामीणों को योगासन कराते हुए उनसे होने वाले लाभ भी गिनाए। नियमित रूप से तीस मिनट योग करने से जीवन में आने वाले बदलाव की जानकारी दी। जिला आयुष अधिकारी डा. मोनिका गुप्ता, तीर्थ के प्रबंधक त्रिलोक जैन समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। मंगलवार को सांकरौद के आयुष अस्पताल में योग शिविर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...