जमशेदपुर, जून 21 -- एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में 11वें विश्व योग दिवस को मनाया गया जिसमे प्राचार्य डा अशोक कुमार झा, डा संचिता भुई सेन, डा दीपंजय श्रीवास्तव, डा मौसमी पॉल,डा विनय कुमार गुप्ता, डा विजय प्रकाश, प्रो बिनोद कुमार, प्रो अरविंद प्रसाद पंडित, डा जया कच्छप, प्रो रितु, डा स्वीकृति,डा सुधीर कुमार, डा प्रशांत, डा कमलेश कुमार कमलेदु, डा शबनम प्रवीण, डा सन्तोष कुमार, प्रो प्रमिला किस्कू, प्रो शिप्रा, सौरभ वर्मा, मिहिर दे, वीरेश चंद्र सरदार, अजित कुमार सिंह, राजेश कुमार,विनय कुमार, एन सी कैडेट्स एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। एन एस एस कॉर्डिनेटर एवं योग समन्वयक डा संचिता भुई सेन ने योग अभ्यास करवाया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि विश्व योग दिवस भारतीय योग को वैश्विक स्वीकृती का दिन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...