भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शहरभर में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सुबह से ही शहर भर में लोग योगाभ्यास करते नजर आएंगे। सैंडिस कंपाउंड में सुबह 5:30 बजे से वशिष्ठ योग फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर तले योग कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें योग गुरु धीरज शहरवासियों और ग्रामीणों को योगाभ्यास और प्राणायाम कराएंगे। वहीं लाजपत पार्क मैदान में सुबह 6:15 से 7:30 बजे तक सेवा भारती ट्रस्ट की ओर से योग कार्यक्रम होगा। संघचालक चंद्रशेखर शाह ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई चिकित्सक भी भाग लेंगे। भारत विकास परिषद के सत्यम शाखा के द्वारा होटल चिन्मय इन में सुबह 7:15 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। योग प्रशिक्षक कार्तिक गुप्ता और ...