सीतापुर, जून 3 -- सीतापुर, संवाददाता। श्रीहरिद्वारी वैश्य महासभा की एक बैठक मंगलवार को गल्ला मंडी परिसर में आहूत की गई। बैठक में आगामी 21 को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष एवं व्यापारी नेता मुन्ना लाल गुप्ता ने कहा कि विश्व योग दिवस भारत की ही देने है। नियमित योग करने हम निरोगी रह सकते हैं। इस मौके पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि विश्व योग दिवस के मौके पर श्रीहरिद्वारी वैश्य महासभा द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा गल्ला मंडी परिसर में समिति के कार्यालय पर सुबह पांच बजे से एक योग शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में हरिद्वारी वैश्य समाज के पुरुषों एवं महिलाओं द्वारा योग किया जाएगा। बैठक के बाद हरिद्वारी वैश्य महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल मंडी समिति क...