देवघर, जून 21 -- देवीपुर, प्रतिनिधि। देवघर एम्स में इमरजेंसी (आपातकालीन) सेवा शनिवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर शुरू हो जाएगा। एम्स में समारोहपूर्वक आपातकालीन सेवा का उद्घाटन भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे द्वारा किया जाएगा। एम्स परिसर में विश्व योग दिवस के अवसर पर सुबह 7 बजे पहले योग कार्यक्रम रखा गया है। वहीं पूर्वाह्न 8 बजे इमरजेंसी वार्ड का शुभारंभ किया जाएगा। इसको लेकर एम्स प्रबंधन की ओर से इमरजेंसी वार्ड के बाहर ऊपर में डिजिटल नेम प्लेट, मेडिकल व्हीलचेयर और 30 सुसज्जित बेड की व्यवस्था करायी गयी है। इसके अलावा ओटी को भी तैयार कर लिया गया है। इसको लेकर तीन शिफ्ट में डॉक्टर, नर्स, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है। साथ ही सभी तरह के स्टाफ, रजिस्ट्रेशन काउंटर आदि की भी तीन शिफ्ट के लिए नियुक्ति कर दी गयी है। शनिवार से 30 बेड की...