रामगढ़, जून 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि पतंजलि योग समिति रामगढ़ जिला के बैनरतले शनिवार को आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस के प्रचार-प्रसार को लेकर शुक्रवार को भारी वर्षा के बीच योग जागरण यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी प्रमोद लाल और युवा जिला प्रभारी ठाकुर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। योग जागरण यात्रा बाजारटांड स्थित जिला मैदान से शुरू होकर चट्टी बाजार होते हुए सुभाष चौक पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान पतंजलि परिवार ने योग करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। साथ ही अंतराष्ट्रीय योग दिवस में सभी शहरवासियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। मौके पर प्रमोद लाल व ठाकुर प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि मौसम को देखते हुए पूर्व के निधारित बाजारटांड के जिला मैदान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम को स्थगित कि...