पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले में आज विश्व योग दिवस को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। योग को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा व्यापक स्तर पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सबसे प्रमुख आयोजन योग विज्ञान संस्थान के तत्वावधान में जिला स्कूल के व्यायामशाला के प्रांगण में आयोजित होगा। यहां जिले भर से सैकड़ों योग साधक व नागरिक एकत्रित होकर सामूहिक योगाभ्यास करेंगे। संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को प्राणायाम, ध्यान व विभिन्न योग आसनों की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इसी प्रकार भारतीय योग संस्थान द्वारा ततमाटोली गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में योग शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में स...