मुजफ्फर नगर, जून 20 -- विश्व योग दिवस आज मुजफ्फरनगर में उत्साह के साथ मनेगा। पिछले एक सप्ताह से चल रहे विभिन्न कैंपों के बाद आज डीएवी इंटर कालेज के मैदान में विशाल योग कैंप लगेगा, जिसमें जनपद के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ योग करने के लिए जनपद के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सामेंद्र तोमर पहुंचेगे। इसके साथ ही जनपद की सभी तहसीलों पर योग होगा, जिसमें सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों के साथ आम लोग भी भाग लेंगे। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वावधान में शनिवार को योग का विशेष शिविर डीएवी इंटर कालेज में आयोजित होगा। योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उप्र के ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य के साथ योग में शामिल होंगे...