हाजीपुर, जून 22 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में 11 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों समेत सभी जगह योग को लेकर उत्साह दिखा। योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी ने योग के महत्व पर विस्तार से सकारात्मक संदेश दिया। योग दिवस पर सदर अस्पताल, अनुमंडल, रेफरल अस्पताल समेत जिले 345 स्वास्थ्य संस्थानों में एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के थीम के साथ 11 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को मनाया गया। स्वास्थ्य पदाधिकारी से लेकर कर्मचारियों ने सामुहिक योगभ्यास कर नियमित रूप से योग करने का संकल्प लिया। सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने योग दिवस पर योगाभ्यास करते हुए कहा कि यहां के योग वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने योग के लाभों पर चर्चा करते हुए कहा नियमित रूप से योगाभ्यास से मानसिक व शारीरिक स्वास्...