प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विश्व योग दिवस पर शनिवार को एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम के तहत बेल्हा में करीब आठ लाख लोगों ने तन और मन स्वस्थ रखने के लिए सामूहिक योगासन किया। पुलिस लाइन में आम जनमानस के साथ जिले के प्रभरी मंत्री, प्रदेश के प्रमुख सचिव, सदर विधायक, डीएम और एसपी ने भी विशेषज्ञ की देखरेख में योगासन किया। इसी तरह शहर के बेल्हा देवी धाम, कंपनी गार्डेन, बाबागंज पार्क में भी लोगों ने सामूहिक योगासन किया। शनिवार को विश्व योग दिवस पर पुलिस लाइन में जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग/नोडल अधिकारी मनीष चौहान, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, डीएम शिव सहाय अवस्थी, एसपी डॉ. अनिल कुमार, सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, एडीएम आदित्य प्रजाप...