गोपालगंज, जून 21 -- हथुआ, एक संवाददाता। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद द्वारा शनिवार को गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग संगम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड योग विद्यापीठ से योग विषय में स्नातक एवं कुशल योग शिक्षिका अनुप्रिया के नेतृत्व में महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों ने एक साथ योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने योग के महत्व और इसके जीवन में पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को जाना और समझा। योग संगम पर विचार व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ. अवध किशोर पांडेय ने कहा कि योग से चित्त निर्मल होता है और चेतना उन्नत होती है। मुख्य अतिथि, गोपालगंज शहर के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवेंदु कुमार तिवारी ने कहा कि योग केवल व्या...