लखीसराय, अगस्त 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। माउंट लिट्रा जी स्कूल, लखीसराय में विश्व युवा दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शिक्षिकाओं ने गुड टच और बैड टच की जानकारी दी। उच्च कक्षाओं की छात्राओं को विद्यालय की सेक्रेटरी विजेता स्नेही ने संबोधित किया। उन्होंने जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रा को विद्यालय, घर, समाज और शहर के हर अच्छे कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए शिक्षा, आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों का होना अत्यंत आवश्यक है। म...