उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव। विश्व युवा कौशल दिवस में सैकड़ों युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्यवक अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि 14 और 15 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम कराए जाएंगे। पहले दिन 14 जुलाई को वृहद रोजगार मेला लगाकर आईटीआई एवं कौशल विकास केन्द्रों के प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। दूसरे दिन 15 जुलाई को कौशल प्रदर्शनी लगाएंगे। जिसमें प्रशिक्षार्थियों एवं उद्यमियों को सम्मानित करने के साथ-साथ रोजगार प्राप्त अभ्यर्थियों को ऑफर लैटर/नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा सम्मिलित हो सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...