चतरा, जुलाई 16 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। एजुकेशन प्वाइंट पथलगड्डा में मंलगवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में कौशल विकास की आवश्यकता और जागरूकता फैलाना था। संस्थान के संचालक राकेश कुमार महोदय ने युवाओं को कौशल के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन दिया। इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्रों ने कौशलयुक्त युवा-आत्मनिर्भर भारत की नींव जैसे विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। भाषण प्रतियोगिता में सुजल कुमार प्रथम, सुमित कुमार दूसरे और पियूष कुमार वर्मा तीसरे स्थान पर रहा। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...