मऊ, जुलाई 16 -- मऊ। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मंगलवार को सहादतपुरा स्थित राजकीय आईटीआई में कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विधायक रामविलास चौहान ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा लगए गए स्टालों का विधायक ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान 14 जुलाई को आयोजित रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र वितरित किया। साथ ही सेवायोजित युवाओं को 'कौशल यूथ आइकॉन सम्मान एवं उत्कृष्ट उद्यमियों/प्रशिक्षण प्रदाताओं को विधायक ने सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तभी से युवाओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए तरह-तरह की योजनाएं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। कौशल विकास के तहत बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जो छात्र-छात्राओं को समय...