मिर्जापुर, जुलाई 16 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के बथुआ स्थित राजकीय आईटीआई संस्थान के सभागार में मंगलवार को व्यावसायिक शिक्षा, कौशल मिशन एवं उद्यमशीलता विभाग की संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं की ओर से लगाए गए अपने-अपने प्रशिक्षण विधा के उत्पादों की प्रदर्शनी में कला एवं हुनर का समागम दिखा। संस्थान में टाटा के सहयोग से स्थापित कौशलम केंद्र की अत्याधुनिक मशीनें प्रदर्शनी के आकर्षण का केंद्र रही। खास मौके पर प्रशिक्षकों एवं सेवायोजित सर्वश्रेष्ठ 11 युवाओं को कौशल यूथ ऑइकान के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही सोमवार को संस्थान में आयोजित 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने विद्या की आराध्य मां सरस्वती ...