हमीरपुर, मई 3 -- हमीरपुर, संवाददाता। स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ में शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ टोली नायक नमो नारायण पांडेय ने विचार गोष्ठी में कहा कि आने वाला जन्म शताब्दी वर्ष 2026 अखंड ज्योति एवं वंदनीय माताजी की जन्म शताब्दी का वर्ष है। इसमें अधिकतम उपासना साधना करके अनुदान वरदान प्राप्त करने के पात्र बन सकते हैं। वरिष्ट टोली नायक ने आगे कहा कि वर्ष 2025-26 बहुत परिवर्तन कारी समय है। जिसमें विश्व में विप्लव के साथ नए सृजन होने की बात सभी भविष्यवक्ताओं ने की है। ऐसे विशेष समय में साधना का विशिष्ट लाभ प्रत्येक साधक प्राप्त कर सकता है। इससे पूर्व टोली का स्वागत बलदेव प्रसाद यादव, भगवती प्रसाद, किशोरी शरण गुप्ता, कृपाशंकर त्रिपाठी, केके दुबे ने माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थापक उमेश शुक्ला ने किया। इस मौके पर शांतिकुंज हर...