सीवान, मई 9 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर गुरुवार को रेड क्रॉस भवन के परिसर में स्थानीय भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी यूनिट के नव निर्वाचित चेयरमैन डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर कार्यकारणी सदस्यों के अलावे अन्य लोग भी मौजूद रहे। इसके बाद सर हेनरी डोनेट के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ ही पुष्पांजलि भी की गयी। चेयरमैन ने कहा कि अंतराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति के संस्थापक सर हेनरी डोनेट की जन्म तिथि 08 मई को है और इस दिन को हम सब विश्व रेड क्रॉस दिवस के रूप में मनाते हैं। पूर्व चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हमें उन लोगों का सम्मान करना चाहिए जो दूसरों की पीड़ा को कम करने और इनकी अंतर्निहित मानवीय गरिमा की रक्षा करने के लिए अपना समय और कभी-कभी अपना जीवन भी दे देते हैं। प्रोफेसर डॉ. असर...