हरिद्वार, अक्टूबर 12 -- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि हम सबमें संत शिरोमणि गुरु रविदास का खून है। हमें जातिवाद खत्म करना होगा। कहा कि यह जरूरी नहीं की कोई प्रभावशाली समाज का व्यक्ति ही महामंडलेश्वर बने। जिस समाज में संत रविदास जैसे महान संत जन्मे हो उसे समाज का महामंडलेश्वर भी बनता है। इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं आने वाले कुंभ में विधि विधान के साथ पेशवाई निकले, शाही स्नान और रविदास समाज का विश्व स्तर का अखाड़ा बने। रविवार को बहादराबाद स्थित एक फार्म हाउस में शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साधू बनना आसान है, लेकिन संत बनना आसान नहीं। उन्होंने कहा कि जो संत और महामंडलेश्वर बनेगा उसे घर का त्याग तो करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स...