लोहरदगा, सितम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा शहर में मंगलवार को विश्व शांति दिवस के उपलक्ष्य में पीस फाउंडेशन और राज विद्या केंद्र लोहरदगा की ओर से रैली निकाली गई। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच शांति के संस्कृति को बढ़ावा देना, भाईचारा, सौहार्द, प्रेम और मानवता को समाज में स्थापित करना है। बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन की स्थापना इसलिए की थी ताकि अहिंसा, एकता और सद्भावना के महत्व को रेखांकित किया जा सके और सतत समाजों के निर्माण की दिशा में प्रयास किए जा सकें। 2025 में यह दिवस और भी अधिक मायने रखता है क्योंकि विश्व विभिन्न संघर्षों और मानवीय संकटों का सामना कर रहा है। यह दिन राष्ट्रों और व्यक्तियों से हिंसा की जगह संवाद अपनाने, असहिष्णुता की जगह सहयोग और नफ़रत की जगह करुणा का मार्ग चुनने का आह्वान करता है। रैली बक्सीडीपा ...