दरभंगा, नवम्बर 23 -- दरभंगा। एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. प्रवीण आर सूर्यवंशी ने कहा कि देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज में आकर वे अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज से निकले छात्र केवल देश ही नहीं, पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। वे शनिवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में एसोसिएशन ऑफ सर्जंस ऑफ इंडिया के बिहार चैप्टर के 44वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद डेलीगेट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सर्जरी के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। लेप्रोस्कॉपी के माध्यम से कई जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं। डॉ. सूर्यवंशी ने कहा कि सम्मेलन के दौरान अनुभवों का आदान...