गंगापार, अगस्त 17 -- भारत उत्सवधर्मी देश है। हम खुशी मानने के लिए किसी आयोजन के मोहताज नहीं है। किसान अपने आराध्यों के जन्मोत्सव के साथ अच्छी फसल पर अन्न उत्सव, बैसाखी, पोंगल, लोहड़ी आदि मनाकर स्वयं के साथ समाज को खुश रखते है। भारत के उत्सवधर्मिता का विश्व में कोई जवाब नहीं। यह बातें शनिवार रात देवनहरी में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित कृष्ण लीला की दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू करने के बाद ग्रामीणों के बीच फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने कही। कार्यक्रम का आयोजन देवी प्रसाद शुक्ल ने किया। इस मौके पर प्रमुख बहादुरपुर अरुणेंद्र यादव, राकेश बहादुर सिंह, भूपेंद्र मिश्रा, संदीप दुबे, द्वारिका प्रसाद मौर्य, लक्ष्मीकांत मिश्रा, बृजेंद्र मिश्रा, पवन शुक्ला, दिनेश शुक्ला आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...