बिजनौर, अगस्त 3 -- बिजनौर। साउथ कोरिया में 28 जुलाई 2025 को हुई 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने सिल्वर पदक दिलाकर विश्व में नाम रोशन किया। टीम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बिजनौर विधानसभा क्षेत्र की तीन महिला खिलाड़ियों के लौटने पर वरिष्ठ भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम एडवोकेट ने उन्हें 51-51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भेंटकर सम्मान दिया। इस भारतीय टीम की खिलाड़ी आवास विकास बिजनौर निवासी वैष्णवी शर्मा(वाइस कैप्टन), तथा मोहम्मदपुर मंडावली निवासी आकृति सोरियान और श्रेया ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद देश लौटने पर सबसे पहले शनिवार को सदर विधायक कैम्प कार्यालय पहुंचकर भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम का आभार जताया। उनके साथ टीम की असिस्टेंट कोच व खिलाड़ी वैष्णवी की माता प्रीति शर्मा भी थी। तीनों खिलाड़ियों ने कहा, कि ...