दरभंगा, फरवरी 24 -- दरभंगा। पद्मश्री ले. कर्नल डॉ. बीएन शाही ने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज से पढ़-लिखकर निकले छात्र पूरे विश्व में अपने हुनर का डंका बजा रहे हैं। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में उन्हें उस वक्त आश्चर्य हुआ जब पांच दिवसीय कॉन्फ्रेंस में यहां से निकले दो सौ से अधिक चिकित्सक परिवार के साथ पहुंचे। अमेरिका जैसे देश में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र मेडिकल सिस्टम में अभूतपूर्व योगदान कर रहे हैं। रविवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे डॉ. शाही ने कहा कि अमेरिका के अलावा कई देशों में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र केवल बेहतर चिकित्सा ही प्रदान नहीं कर रहे हैं, बल्कि सोशल सर्विस में भी वे आगे हैं। गरीबों की सेवा करने के अलावा आपदा के वक्त वे पीड़ित मा...