वाराणसी, सितम्बर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरी ऑडिटोरियम में शनिवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान विकास अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि जीवन है तो जीविका चाहिए, जिसके लिए सबके पास तीन विकल्प हैं, जिनमें कृषि, व्यापार तथा सबको रोजगार देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने पिछली सरकारों में बेरोजगारों को मिलने वाले लोन में आने वाली दिक्कतों को आड़े हाथों लिया तथा कहा कि वर्तमान में अधिकारी स्वत: कार्यशाला आयोजित करके लोन दे रहे है। उन्होंने कहा कि आज विश्व के सभी देशों में अघोषित आर्थिक युद्ध छिड़ चुका है। जन्मदिन की पार्टियों, शादी-विवाह जैसे आयोजन तथा आने वाले दिवाली के पर्व पर भी हमें स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की जरूरत है। हम लगातार छोटे उद्योगों को बढ़ाव...