सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- विश्व मृदा दिवस पर शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित संवाद कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने चेताया कि अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरता तेजी से घट रही है। सहारनपुर मंडल व जिले में कराई गई हालिया मिट्टी जांच रिपोर्टों ने भी यही स्थिति उजागर की है। ब्लाकवार टेस्ट किए गए दो-दो हजार नमूनों में से अधिकांश में जीवांश कार्बन और नाइट्रोजन की मात्रा न्यून यानी चिंताजनक रूप से कम पाई गई है, जबकि फॉस्फोरस और पोटाश मध्यम स्तर पर दर्ज किए गए हैं। अच्छी बात यह है कि मिट्टी में जिंक के साथ सूक्ष्म पोषक तत्वों आयरन, कॉपर, मैंगनीज आदि की मात्रा संतोषजनक पाई गई हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि जीवांश की कमी भविष्य में फसल उत्पादन को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। इसके लिए कृषि अफसरों और वैज्ञानिकों...