इटावा औरैया, दिसम्बर 5 -- भरथना। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को मृदा संरक्षण, मृदा परीक्षण और फसल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा। गोष्ठी के दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि दिलीप कुमार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने किसानों को बताया कि कैसे मृदा परीक्षण के आधार पर फसल और खाद का चयन करने से उत्पादन बढ़ाया जा सकता है और लागत में भी कमी आती है। उन्होंने किसानों को समय मृदा परीक्षण कराने की सलाह दी। फसल सुरक्षा के विषय पर सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा सुधीर कुमार ने किसानों को आधुनिक तकनीकों और कीट प्रबंधन के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में गिरीश चन्द्र, आनंद, शिवकुमार दु...