भागलपुर, दिसम्बर 5 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ की ओर से विश्व मृदा दिवस के अवसर पर जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत भठेली गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब 75 महिला और पुरुष किसानों ने भाग लिया और मृदा जांच के आधार पर ही उर्वरक उपयोग करने की शपथ ली। इस मौके पर केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. के.एम. सिंह ने किसानों को बताया कि फसलों की बढ़वार और उपज पूरी तरह मृदा की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। पौधों के विकास के लिए कुल 17 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, जिनमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर के साथ सात सूक्ष्म पोषक तत्व शामिल हैं। इन सूक्ष्म तत्वों की कम मात्रा ही फसलों में फूल, फल और उपज को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है। डॉ. के.एम. सिंह ने कहा कि मृदा को जन...