लखीसराय, दिसम्बर 6 -- बड़हिया, संवाददाता विश्व मृदा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में एक विशेष जागरूकता सह रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने की, जबकि उद्यान पदाधिकारी प्रभु नंदन कुमार, कृषि समन्वयक अजय प्रभाकर तथा किसान सलाहकार राजीव कुमार, राधारमन कुमार और शंभू सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए किसानों में शामिल सौरभ कुमार, बलजीत कुमार, सीता देवी, रामबालक सिंह, राम अवतार सिंह, लालमोहन, अजय चौरसिया, साजन कुमार आदि के बीच सॉयल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए। अधिकारियों ने किसानों को संबोधित करते हुए मृदा संरक्षण, पोषक तत्व संतुलन, जैविक खेती तथा फसल उत्पादकता बढ़ाने में मिट्टी प...