दुमका, दिसम्बर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि।विश्व मृदा दिवस पर एसपी कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केपी यादव ने किया। यह आयोजन आईक्यूएसी एवं रसायन शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं शिक्षकों के बीच मृदा संरक्षण, मृदा स्वास्थ्य, तथा पर्यावरणीय संतुलन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. के.पी. यादव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि मृदा जीवन का आधार है। कृषि, जैव विविधता, मानव स्वास्थ्य तथा आर्थिक समृद्धि सभी का मूल स्रोत मिट्टी ही है। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ पूनम बिंझा ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व मृदा दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि धरती की सेहत के प्रति मानवता का सामूहिक संकल्प है। कार...