बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- विश्व मृदा दिवस: मिट्टी की सेहत रखेंगे ठीक तो उपज मिलेगी अधिक खेतों में संतुलित मात्रा में ही करें उर्वरकों का प्रयोग, फसल अवशेष में आग न लगाएं जिला व प्रखंडों में शिविर लगा किसानों को किया जागरूक, बांटे गये मृदा स्वास्थ्य कार्ड फोटो कृषि : जिला मिट्टी जांच केंद्र में शुक्रवार को केक काटकर विश्व मृदा दिवस मनाते डीएओ नितेश कुमार व अन्य पदाधिकारी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग और फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन न करने के कारण मिट्टी के मिट्टी की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पोषक तत्व नष्ट हो रहे हैं। मिट्टी का स्वास्थ्य ठीक रखेंगे तो लम्बे समय तक उपज अधिक मिलेगी। अन्नदाता उर्वरकों का उपयोग करें। लेकिन, अनुशंसित मात्रा का ध्यान जरूर रखें। मृदा स्वास्थ्य कार्ड इसमें काफी मदद करता है। यह ...