नोएडा, नवम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में रविवार से शुरू हुए विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स- 2025 के मुकाबले के बीच भारत सहित अन्य देशों के मुक्केबाज ग्रेटर नोएडा के मलकपुर खेल परिसर में अभ्यास कर पसीना बहा रहे हैं,ताकि स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। रविवार को भारतीय महिला मुक्केबाजों ने जमकर अभ्यास किया। भारतीय मुक्केबाजों का सपना अपने देश में हो रही इस स्पर्धा में विश्व चैंपियन बनने का है। प्रभारी जिला खेल अधिकारी डॉ़ परवेज अली ने बताया कि भारतीय महिला मुक्केबाज मीनाक्षी (48 किग्राम), निखत जरीन (51 किग्रा) प्रीति (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा), परवीन (60 किग्रा), नीरज फोगाट (65 किग्रा), अरुंधति चौधरी (70 किग्रा), स्वीटी (75 किग्रा) पूजा रानी (80 किग्रा) व नूपुर ( 80 से अधिक किग्रा) ने मल...