दुमका, जून 1 -- दुमका, प्रतिनिधि। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर दुमका सदर प्रखंड सभागार में प्रखंड बाल विकास परियोजना की ओर से महिलाओं और किशोरियों के बीच प्रखंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्र प्रायोजित योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिलाओं और किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के प्रबंधन को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमर कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा आधार बेटियों को बचाने और उसको पढ़ाने से है। समाज में बाल विवाह रोकने से है। घर में बेटी पढ़ेगी तो एक परिवार शिक्षित होगा। चर्चा के क्रम में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उतने बड़े अभियान का नेतृत्व दो महि...