गया, अक्टूबर 10 -- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को आमस के अकौना मिडिल स्कूल में छात्रों के बीच पेंटिंग, क्विज, गीत संगीत व खेल प्रतियोगिता कराई गई। इसमें दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाध्यापक उमेश कुमार व शिक्षक मोहम्मद अली ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में नीतू प्रथम, काजल द्वितीय, रहनुमा तृतीय और सना व परी ने संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया। इन्हें शिक्षकों ने मेडल व पाठ सामग्री देकर सम्मानित किया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तार से बच्चों को जानकारी दी। कहा मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना उतना ही ज़रूरी है जितना अपने शारीरिक स्वास्थ्य का रखा करते हैं। इसके लिए संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद आवश्यक है। मौके पर मिर्ज़ा आफ़ताब वारसी, आशा कुमारी, शबनम प्रवीन, मोनिका रानी, बेबी नाज़ आदि शिक्षक मौ...