जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर में मेंटल हेल्थ क्लब एवं योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में सेवाओं तक पहुंच : आपदा और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा आपदा और आपातकालीन परिस्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के महत्व को रेखांकित करना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के आयुर्वेद संकाय की विकृति विज्ञान विभाग की विशेषज्ञ दिव्या सिंह आमंत्रित थीं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा, महामारी, युद्ध या किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य सबसे अधिक प्रभावित होता है। ऐसे समय में समाज को मा...