हजारीबाग, अक्टूबर 10 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय, हजारीबाग के तत्वावधान में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने की। कार्यक्रम में डॉ अशोक कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने मानसिक रोगों से जुड़े सामाजिक कलंक को दूर करने और समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम सहित कई चिकित्सक उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने मानसिक बीमारियों की पहचान, रोकथाम और उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की...