आरा, अक्टूबर 10 -- -वाद-विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लिया भाग आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर वाद विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. लतिका वर्मा ने की। कहा कि व्यक्तित्व में त्रिगुणात्मक विकास से ही पूर्ण मानसिक स्वास्थ्य उत्तम होगा। डॉ प्रियंका पाठक ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ वाचस्पति दूबे, डॉ प्रीतिका आदि ने संबोधित किया। संचालन शोधार्थी काजल और अभिषेक तिवारी ने किया। प्रतियोगिता में पीएचडी कोर्स वर्क तथा पीजी के छात्र छात्राओं ने मनोयोग के साथ भाग लिया। इधर, महाराजा कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ...