मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- आरएसडी एकेडमी में शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। शुभारंभ आरएसडी समूह के अध्यक्ष डॉ़ विनोद कुमार, अध्यक्षा डॉ़ जी. कुमार, चिकित्सा निदेशक गौरव कुमार, वित्त निदेशक अजय शर्मा व डॉ़ गरिमा शर्मा के साथ किया। पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्र गौरांग कृष्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कुणाल ने रजत पदक तथा फहीम को कांस्य पदक से सम्मानित। पोस्टर प्रतियोगिता में पूर्णा प्रथम स्थान पर रहीं, द्वितीय स्थान तथा पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लवप्रीत कौर, शैफाली सिंह, जैकब जेम्स, सत्यम गुप्ता, उरूबा जीशान, चांदनी, ऋतु, स्नेहा आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...