जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्तूबर) पर आत्महत्या निवारण केंद्र जीवन जमशेदपुर की ओर से इस वर्ष भी मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। केंद्र ने लोगों से मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण मानने और इससे जुड़े कलंक को दूर करने की अपील की। जीवन के आयोजकों के अनुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे कदमा स्थित योग समूह के साथ मिलकर जागरूकता सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए योग और ध्यान की भूमिका पर चर्चा होगी। वहीं, शाम को रोटरी वेस्ट की बैठक में मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें विशेषज्ञ मानसिक तनाव, अवसाद और आत्महत्या की प्रवृत्तियों पर विचार साझा करेंगे। जीवन जमशेदपुर का प्रम...