प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम की ओर से मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में निजी नर्सिंग कॉलेज के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। रैली सीएमओ कार्यालय से चौक घंटाघर, पंजाबी मार्केट तक प्रचार प्रसार करते हुए गई। विधायक प्रतिनिधि तथा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आशीष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र- छात्राओं को सर्टिफिकेट एवम पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीएमएस ड...