हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एलएन महाविद्यालय,भगवानपुर में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.सुनीता कुमारी शर्मा एवं मुख्य अतिथि डॉ विकास कुमार ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.सुनीता कुमारी शर्मा व अतिथियों का स्वागत मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ मिहिर प्रताप ने किया। आयोजक सचिव डॉ.वीणा ने विषय प्रवेश कराते हुए प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक विलियम वुंड्ट के मन-शरीर समानान्तर वाद की चर्चा की। मुख्य वक्ता डॉ.विकास कुमार ने बताया हमारे व्यक्तित्व के निर्धारण में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों की महत्पूर्ण भूमिका है, मानसिक स्वास्थ्य हमारे समग्र कल्याण के लिए आवश्यक है। दुनिया में हर आठ में एक व्यक्ती मानसिक समस्या से जूझ रहा है जो उनक...