महाराजगंज, दिसम्बर 11 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर लक्ष्मीपुर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर तथा कंजर बस्ती हथियागढ़ में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी देना तथा उन्हें जागरूक बनाना था। लोगों को मानवाधिकारों की मूल भावना, संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार, न्याय तक पहुंच, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, सुरक्षा तथा सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि मानवाधिकार केवल अधिकार नहीं बल्कि कर्तव्यों के साथ जुड़ा जीवन का मूल आधार है। कालिका सिंह, सुनील यादव और दीपक पाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। टीम के सदस्यों न...