छपरा, दिसम्बर 10 -- एकमा। रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एकमा के राजेंद्र सभागार में विश्व मानवाधिकार दिवस जागरूकता समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के सचिव ई. जय प्रकाश सिंह, प्राचार्या, सभी विभागों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी तथा विभिन्न सत्रों के प्रशिक्षु उपस्थित थे। सचिव ई. जय प्रकाश सिंह ने कहा कि मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु समाज में जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 10 दिसंबर 1948 को जारी एक ऐतिहासिक दस्तावेज है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के लिए मौलिक अधिकारों एवं स्वतंत्रताओं का उल्लेख है। सचिव ने प्रशिक्षुओं से मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील बनने और इनके उल्लंघन को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी मान...