भागलपुर, दिसम्बर 11 -- विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव के निर्देशन में स्थानीय गणपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कहलगांव में जागरूकता कार्यक्रम और पैदल मार्च आयोजित हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष सह अवर न्यायाधीश अखिलेश कुमार एवं सचिव प्रज्ञा मिश्र के मार्गदर्शन में किया गया। स्कूल के एनसीसी विंग के छात्रों ने शिक्षक मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में जागरूकता रैली में भाग लिया और मानवाधिकार संरक्षण का संदेश दिया। रैली को स्थानीय लोगों ने सराहा। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता डॉ. विपुल कुमार एवं पारा लीगल वॉलेंटियर काजल कुमारी ने मानवाधिकार, मौलिक कर्तव्यों और संविधान की प्रस्तावना पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...