रुद्रपुर, दिसम्बर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विश्व मानवाधिकार दिवस पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग से सिडकुल स्थित एडविक हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी व्योमा जैन ने मानव अधिकार, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, मानव संसाधन और बाल विवाह पर उपस्थित लोगों को जानकारी दी। जिला मिशन कॉर्डिनेटर ईशु चंद्रा ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, केंद्र प्रशासक कविता बडोला ने घरेलू हिंसा और वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी। कार्यशाला में सहायक निदेशक उद्योग केंद्र किरण गोस्वामी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा नेगी, आशा जोशी, कमला अधिकारी, मेघा यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...