आगरा, दिसम्बर 11 -- शहर के सोरों रोड स्थित एक होटल में विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से कराया गया। अध्यक्षता संरक्षक राम रक्षपाल सिंह ने की। मुख्य अतिथि शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने मानवाधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानव अधिकारों को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है, प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। अन्य वक्ता जिला प्रभारी किशन चंद्र, जिला महामंत्री मोहित अग्रवाल, विजय राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान लक्ष्मीकांत चोला, राजेंद्र बिरला, एके सिंह पुंढीर, प्रेम साहू, प्रेम राणा, अमित अग्रवाल, दिनेश वर्मा, सुनील माहेश्वरी, अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...