बलिया, अप्रैल 26 -- बलिया, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है। लोगों का गुस्सा थमता नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य संध्या पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टीडी कॉलेज चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह ने पाकिस्तान समर्थित इस्लामी आतंकवाद की भर्त्सना की। कहा कि विश्व के मानचित्र पर पाकिस्तान एक काले धब्बे की तरह है। संध्या पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर जब विकास की ओर बढ़ रहा है तो यह पाकिस्तान को रास नहीं रहा है। हमें सरकार पर भरोसा है। जल्द ही पाकिस्तान को उसकी करतूतों का जवाब मिलेगा। कार्यक्रम में जिला मंत्री संतोष सिंह, वश...